सरवाइकल कैंसर पर अवेयरनेस कार्यक्रम

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 6:20 PM (IST)

कोटा। मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में चिकित्सा विभाग और जिला स्वास्थ्य समिति की और से ब्रेस्ट केंसर को लेकर तीन दिवसीय अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बताया गया कि संपुर्ण विश्व में और विशेषकर भारत में स्तन और सरवाइकल केंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे है।
यदि समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो सन दो हजार बीस तक स्थितियां काफी भयावह हो जायेगी। डाक्टर संगीता सक्सेना ने बताया कि इसके लिये कार्यक्रम में गायनोकोलोजिस्ट द्वारा आशा सहयोगिनीयों और एएनम को इसके लक्षण पहचानने के बारे में बताया गया। चुंकि महिलाऐं संकोच के चलते डाक्टरों के पास नहीं जाती इसलिये एएनएम और आशा सहयोगिनीयों को प्रशिक्षित किया गया है ताकि वह ग्रामीण इलाकों मे जाकर महिलाओं को इसके बारे में जागरूक कर सके।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज