एकल खिड़की प्रणाली को लागू करने में मांगा सहयोग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 5:30 PM (IST)

हमीरपुर । नगर एवं ग्राम योजनाकार मण्डलीय नगर योजना कार्यालय हमीरपुर रविन्द्र सिंह प्रेमी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम 1977 में निहित विभिन्न धाराओं के तहत शक्तियां जो एकल खिड़की प्रणाली के तहत हमीरपुर और ऊना जिला के अन्तर्गत पडऩे वाले स्थानीय निकाय नादौन, सुजानपुर, भोटा, शाहतलाई,बिलासपुर, मैहतपुर तथा गगरेट को दी गईं हैं के जन प्रतिनिधियों तथा कार्यकारी अधिकारी, सचिव तथा तकनीकी कर्मचारियों को जागरूक करने के लिये हमीर भवन में कार्याशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में जन प्रतिनिधियों तथा कार्यकारी अधिकारी, सचिव तथा तकनीकी कर्मचारियों को प्रदान की गईं शक्तियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई तथा भवन स्वीकृति की प्रक्रिया तथा देय शुल्क के बारे में संबन्धित दस्तावेज उपलब्ध करवाए गये। उन्होंने जन प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों से आग्रह किया कि एकल खिड़की प्रणाली को लागू करने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें ताकि संबन्धित क्षेत्रों की आम जनता को एक छत के नीचे ही भवन स्वीकृति ,अन्नापत्ति प्रमाण पत्र मामलों का निपटारा किया जा सके।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos