एटीएम कैश घपला: पांच रिमांड पर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 5:19 PM (IST)

झुंझुनूं । एटीएम में कैश जमा कराने वाले ‘जिम्मेदारों’ द्वारा पैसों के गबन के मामले में दोनों आरोपी सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके के पूनियां की ढाणी निवासी ओमप्रकाश और विजयपाल पूनियां को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां पर कोर्ट ने उन्हें पांच दिसंबर तक के रिमांड पर भेजा है। उधर, मामले में लिप्त दोनों आरोपियों ने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया था कि वे आठ सालों से एटीएम में डालने वाले पैसों से गबन कर रहे थे। लेकिन जब नोटबंदी के बाद उनसे वापिस पैसे मांगे गए तब वे 25 में से केवल 20 एटीएम के ही हिसाब दे पाए। जिसके चलते उन्हें फरार होना पड़ा।
लेकिन इससे पहले उन्होंने अपने को सही साबित करने के लिए भी काफी कोशिश की। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी थी कि उन्होंने आठ सालों में करीब 67 लाख रुपए का गबन किया था। इसके लिए वे नोटबंदी के बाद से ही सक्रिय हो गए थे। उन्होंने दो-चार जगह कोशिश भी की कि यदि उन्हें दो माह के लिए 67 लाख रुपए की पुरानी करेंसी मिल जाए। तो उससे वे अपना हिसाब चुकता कर दें और बाद में दो माह के दौरान फिर से एटीएम का पैसा उड़ाकर उससे उधार लिए पैसे चुका दे। लेकिन ओमप्रकाश और विजयपाल, इतनी बड़ी रकम का कहीं से भी कोई जुगाड़ नहीं हुआ और लगातार कंपनी का दबाव बढ़ रहा था तो वे फरार हो गए। हालांकि कंपनी ने कोतवाली पुलिस को करीब 98 लाख रुपए के गबन का हिसाब सौंपा है। लेकिन आरोपियों ने जिस राशि को इक_ा करने की कोशिश की वो 67 लाख है और पूछताछ में वे 70-80 लाख रुपए से ज्यादा नहीं बढ़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज