रन ठुकवाने के मामले में 5वें स्थान पर हैं एंडरसन, पहले पर भारतीय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 5:00 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट में इंग्लैंड के सफलतम गेंदबाज हैं। 34 वर्षीय एंडरसन 121 टेस्ट में 28.36 के औसत व 2.97 के इकोनोमी रेट के साथ 467 विकेट चटका चुके हैं। छह फुट दो इंच कद के एंडरसन ने पारी में 21 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 43/7 विकेट है। एंडरसन फिलहाल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने के मामले में पांचवें स्थान पर हैं। वर्ष 2003 में पहला टेस्ट खेलने वाले एंडरसन अब तक 13247 रन पिटवा चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे टेस्ट में सबसे ज्यादा रन देने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन

अनिल कुंबले (भारत)

करिअर : 1990 से 2008
टेस्ट : 132
विकेट : 619
रन दिए : 18355
औसत : 29.65
इकोनोमी रेट : 2.69
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 35 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 74/10 विकेट



इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

करिअर : 1992 से 2010
टेस्ट : 133
विकेट : 800
रन दिए : 18180
औसत : 22.72
इकोनोमी रेट : 2.47
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 67 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 51/9 विकेट



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

करिअर : 1992 से 2007
टेस्ट : 145
विकेट : 708
रन दिए : 17995
औसत : 25.41
इकोनोमी रेट : 2.65
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 37 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 71/8 विकेट



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

हरभजन सिंह (भारत)

करिअर : 1998 से जारी
टेस्ट : 103
विकेट : 417
रन दिए : 13537
औसत : 32.46
इकोनोमी रेट : 2.84
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 25 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 84/8 विकेट



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

कपिल देव (भारत)

करिअर : 1978 से 1994
टेस्ट : 131
विकेट : 434
रन दिए : 12867
औसत : 29.64
इकोनोमी रेट : 2.78
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 23 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 83/9 विकेट



यह कमाल करने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर बने रविचंद्रन अश्विन

कर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)

करिअर : 1984 से 2001
टेस्ट : 132
विकेट : 519
रन दिए : 12688
औसत : 24.44
इकोनोमी रेट : 2.53
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 22 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 37/7 विकेट



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड)

करिअर : 1997 से 2014
टेस्ट : 113
विकेट : 362
रन दिए : 12441
औसत : 34.36
इकोनोमी रेट : 2.59
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 20 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 87/7 विकेट



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

करिअर : 1993 से 2007
टेस्ट : 124
विकेट : 563
रन दिए : 12186
औसत : 21.64
इकोनोमी रेट : 2.59
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 29 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 24/8 विकेट



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

मखाया एनटिनी (दक्षिण अफ्रीका)

करिअर : 1998 से 2009
टेस्ट : 101
विकेट : 390
रन दिए : 11242
औसत : 28.82
इकोनोमी रेट : 3.23
पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट : 18 बार
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी : 37/7 विकेट
जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर