वाणिज्य विभाग से परेशान ट्रांसपोर्ट, एडिशनल कमिश्नर से की शिकायत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 4:30 PM (IST)




बरेली। उत्तर प्रदेश रेता बजरी ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने वाणिज्य विभाग के एडिशनल कमिश्नर वीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला ने बताया कि वाणिज्य विभाग का सचल दस्ता ट्रांसपोर्ट का लगातार उत्पीड़न कर रहा है। बताया कि उत्तराखण्ड से बरेली व शाहजहांपुर जाने वाले रेता, बजरी के ट्रकों को रोककर सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। इसके अलावा ट्रक चालकों को महीना वांधने के लिये मजबूर किया जाता है।
आरोप है कि चालकों द्धारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। उन्होंने सचल दस्ता वी के इंचार्ज नीरज वर्मा पर आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले ट्रक चालक द्धारा सुविधा शुल्क न देने पर इन्होंने चालक के साथ गालीगलौंच कर मारपीट की थी।
यूनियन के लोगों ने नीरज वर्मा को हटाकर किसी ईमानदार अधिकारी की तैनाती कराने की मांग की है। इस दौरान दीपक द्धिवेदी, दानिश जमाल के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज