ईआरओ सॉफ्टवेयर लांच करने वाला पहला राज्य होगा हरियाणा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 3:57 PM (IST)

करनाल। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अंकुर गुप्ता ने बुधवार को चण्डीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण-2016, ईवीएम ट्रैकिंग सिस्टम, मतदाता सूची के पुनरीक्षण व ईआरओ नेट सॉफ्टवेयर की प्रदेश में लॉचिंग संबंधी दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर उनके साथ संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा भी मौजूद रहे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईआरओ नेट सोफ्टवेयर लांच करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा। इस सॉफ्टवेयर की लांचिंग आगामी 15 दिसम्बर को की जाएगी। सॉफ्टवेयर के माध्यम से सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारी अपने विधान सभा चुनाव क्षेत्र के सभी मतदाताओं का पूरा विवरण देख सकेंगे।


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें