स्नातक परास्नातक के परीक्षा फ़ार्म भरने की तिथि जारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 3:47 PM (IST)

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूविवि ने स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा के लिए आनलाईन आवेदन भरने की तिथि जारी कर दिया है, परीक्षा आवेदन एक दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक भरे जाएंगे। जबकि सत्यापन और संशोधन 27 से 31 दिसंबर के बीच किया जाएगा। स्नातक परास्नातक की मुख्य परीक्षा( सत्र 2016 ) के लिए पियू ने तैयारी शुरू कर दिया है, आनलाईन परीक्षा आवेदन भरने की सब तिथि को जारी कर दिया।एक दिसंबर से लेकर 20 दिसंबर के बीच छात्र व कालेज आनलाईन परीक्षा आवेदन भरे जाएंगे। इसके बाद जो लोग लापरवाह के चलते आवेदन नहीं भर पाएंगे। उनके लिए विलम्ब शुल्क के साथ 21 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

हालांकि इसके बाद छात्रों को आवेदन भरने का अवसर नहीं दिया गया है। भरे गए आवेदनों का सत्यापन एवं संशोधन 27 से 31 दिसंबर के बीच होगा। पियू के खाते में परीक्षा फीस कालेजों द्वारा 2 जनवरी से 7 जनवरी के बीच जमा की जाएगी। कालेजों को परीक्षा फार्म जमा करने की तिथि अलग अलग दिनों में निर्धारित की गई है। मऊ और हङिया 9 और 10 जनवरी, गाजीपुर 11 से 13 जनवरी, आजमगढ 16 से 17 जनवरी, जौनपुर 18 से 19 जनवरी के बीच जमा किए जाएंगे। हालांकि इसके लिए परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज