दु​ती चंद की बायोपिक बनाएंगे राकेश ओमप्रकाश मेहरा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 3:05 PM (IST)

फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा जल्दी ही एक और खिलाड़ी की बायोपिक बनाने वाले है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं ​बल्कि ओलंपिक्स में धाविका दु​ती चंद की हाइपरएंड्रोजेनिज्म के खिलाफ लड़ाई की कहानी होगी। दुती हाइपरएंड्रोजेनिज्म के खिलाफ लड़ाई की कहानी से राकेश ओमप्रकाश मेहरा काफी प्रभावित हुए हैं, कि उन्होंने इस पर बायोपिक बनाने का विचार किया है। आने वाले दिनों में आपको एक और खिलाड़ी की बायोपिक जल्द ही देखने को मिलेगी। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले राकेश मिल्खा सिंह की कहानी को भी सिल्वर स्क्रीन पर दिखा चुके हैं। मेहरा ने इसके लिए दुती और उनके कोच एन रमेश से संपर्क भी किया है। रमेश ने एक वेबसाइट से कहा कि, फिलहाल हम ओलंपिक पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। कुछ और करने का समय नहीं है।

सनी लियोनी की डाक्यू​मेंट्री जल्द आएगी सामने, पति डेनियल हैं नाखुश

गौरतलब है कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी SAI ने दुति की जून 2014 में एथलेटिक्‍स फेडरेशन ऑफ इंडिया के कहने पर जांच की थी। इस टेस्ट में हाई एड्रोजन (मेल हार्मोन) स्तर पाया गया था जिसके बाद में चैलेंज किया गया था।
इस कारण से हो रहा अरबाज और मलाइका का तलाक

अब फिल्म निर्माता बंगलरु आधारित स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संपर्क में हैं जिससे उन्हें ज्यादा जानकारी मिल सके। बताते चलें कि सिंधु के जीवन पर आधारिक बायोपिक भी प्लान की जा रही है। इसके लिए एक प्रोडक्शन हाउस पहले से ही गोपीचंद और सिंधु के टच में है।
जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने