बम की अफवाह फैलाने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 2:15 PM (IST)

जालंधर। कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह फैलाने वाले 28 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जिला अररिया निवासी रईस के रूप में हुई है। डीसीपी संदीप शर्मा, डीसीपी हरजीत सिंह और एसीपी कैंट मुकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक पूछताथ में रईस ने खुलासा किया है कि वह अलावलपुर ट्रैक के पास बैठा था। तभी वहां से अर्चना एक्सप्रैस ट्रेन गुजरी। उसके पास ट्रेन का एक पुराना टिकट पड़ा था, जिस पर स्टेशन का 138 नंबर लिखा था। इस दौरान उसने फोन उठाया और कॉल कर दी। उसने फोन कर ट्रेन में बम होने की सूचना दे दी और फिर नंबर स्विॅच ऑफ कर दिया। लेकिन उसे नहीं पता था कि मामला इतना बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि मंगलवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर बम की खबर मिली। इसके बाद पुलिस कमिश्नर अर्पित शुक्ला से लेकर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां तक कि आर्मी तक को बुला लिया गया। करीब चार घंटे तक तलाशी के बाद ट्रेन रवाना की गई। इससे लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos