लोगों की परेशानी देख ठेकेदार ने जमा कराए 10 लाख के छोटे नोट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 2:07 PM (IST)

अजमेर। बिजयनगर में एक बजरी रॉयटी ठेकेदार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए बैंक में 100, 50, 20 और 10 रुपए के नोट से दस लाख रुपए जमा कराए हैं। नोटबंदी के बाद आम जनता और बैंक को हो रही छोटे नोटों की दिक्कत को देखते हुए बिजयनगर के ठेकेदार विक्रमादित्य सिंह ने छोटे नोट से 10 लाख रुपए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बिजयनगर में जमा कराए हैं। शाखा प्रबन्धक राजकुमार शर्मा ने इस उदारता के लिए सिंह का आभार जताया और अन्य लोगों से भी अपील की। वहीं सिंह का कहना है कि बिजयनगर सहित कई क्षेत्रों में बैंक के पास छोटे नोट ही नहीं हैं। इससे कई लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए आमजन की सहूलियत के लिए बैंक में छोटे नोट जमा कराए हैं। इस दौरान अजमेर देहात कांग्रेस जिला महामंत्री बृजेश तिवाड़ी ,पूर्व पार्षद गोपालस्वरूप कुमावत, सीए राजेश बाल्दी मौजूद रहे।


सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो