इलाहाबाद में शराब की ऐसी तस्करी ! जानकर चौंक जाएंगे आप

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 1:29 PM (IST)

इलाहाबाद : जैसे किसी माननीय के आवागमन पर ट्रैफिक क्लीयर कर दिया जाता है। कुछ उसी अंदाज में शराब तस्कर अपने रास्ते की हर अड़चन को पैसा फेंककर दूर कर रहे थे । शराब के तस्करों पर न आवागमन में रोक थी और न ही इन्हे चेकिंग से गुजरना पड़ता था । लेकिन ज्यादा मुनाफे के चक्कर में तस्कर एसटीएफ की नजर में आ गये । जिसके चलते इलाहाबाद में शराब से भरी पूरी ट्रक ही पकड़ी गई है और शराब तस्करी का बड़ा खुलासा किया गया ।अपने आप में यह आश्चर्यजनक मामला है। क्योंकि कई शहर व राज्यों की सीमा में यह ट्रक सुविधा शुल्क देते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था । लेकिन एसटीएफ की कार्रवाई में यह तस्करी पकड़ में आ गई । अवैध शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है । पुरानी नोटों के उपयोग में सस्ती कीमत पर अवैध रूप से खपाई जा रही शराब की कीमत 50 लाख के आसपास है। लेकिन कानूनी रूप से ब्रिकी कीमत 1 करोड़ रुपये तक आंकी जा रही है । शराब मध्य प्रदेश के इंदौर व हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर ले जा रही थी । बाहर से देखने पर इस माल वाहक ट्रक में खाद्यान्न लदा दिखाई पड़ता था ।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

यूपी के कई इलाके तस्करी के लिए खासे बदनाम है और यहां अपराध के स्रोत का भी यह बहुत बड़ा कारण है । इलाहाबाद में भारी भरकम मात्रा शराब की खेप पकड़े जाना कोई साधारण विषय नहीं है । क्योंकि तस्करों ने जो खुलासा किया वह कानून व्यवस्था पर सीधा तंज है । देश के एक कोने से दूसरे कोने तक हर दिन यह गोरख धंधा फल फूल रहा है और इनकम लगाम लगाने वाले सुविधा शुल्क की मलाई खा रहे हैं । इलाहाबाद और प्रतापगढ़ की सीमा निर्धारित करने वाले मऊआइमा इलाके में पकड़ी गई शराब को एसटीएफ व पुलिस का संयुक्त अभियान कहा जा रहा हैं । मऊआइमा के पटेल ढाबा के पास ट्रक भरी 1400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई हैं ।
सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो

शराब मध्य प्रदेश के इंदौर और हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर ले जा रही थी। प्रतापगढ़ जिले में इस शराब को खपाया जाना था। लेकिन प्रतापगढ़ की सीमा में घुसने से पहले ही तस्कर दबोच लिये गये । गिफ्तार तस्करो में अजीज पुत्र सईद व शाकिर पुत्र सलीम शेख शामिल हैं । दोनों निवासी चन्दर नगर इंदौर मध्य प्रदेश के रहने वाले है। दोनो ने पूछताछ में तस्करी की हकीकत बयां की और हमेशा यहां से गुजरने का भी खुलासा किया ।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें