नोटबंदी:पुराने नोट नष्ट करने का काम शुरू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 1:21 PM (IST)

मुंबई। नोटबंदी के बाद बैंकों के सामने कैश की किल्लत के साथ पुराने नोटों को नष्ट करने की भी चुनौती है। एक रिपोर्ट के अनुसार 500 और 1,000 रुपये के अमान्य हो चुके नोटों को नष्ट करने में आरबीआई को एक साल से ज्यादा का वक्त लगेगा। आरबीआई को 500 और 1000 के अमान्य हो चुके करीब 1,500 करोड़ से ज्यादा नोटों को नष्ट करना होगा। 500 और 1000 के पुराने नोटों को आरबीआई के श्रेडिंग सेंटरों तक पहुंचाने का काम शुरू हो चुका है।

गौरतलब है कि आरबीआई के श्रेडिंग सेंटरों में चलन से बाहर हो चुके नोटों के कतरन किए जाते हैं। देशभर में 19 जगहों पर आरबीआई के श्रेडिंग सेंटर हैं। आरबीआई के महाराष्ट्र में मुंबई, बेलापुर और नागपुर के केंद्रों में पुराने नोटों को कतरने का काम जारी है।

एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अकेले मुंबई से ही श्रेडिंग सेंटर्स पर पुराने नोटों से भरे 70 हजार से 80 हजार बोरे भेजे जाने की संभावना है। नोटों को श्रेडिंग सेंटर्स तक लाने का काम 14 नवंबर से ही शुरू हो गया। इन नोटों को नष्ट करने की प्रक्रिया भी करीब तभी शुरू की गई।




साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

ज्ञातव्य है कि आरबीआई कटे फटे नोटों को भी नष्ट करता है। वर्ष 2015-16 में भी आरबीआई ने 1000 के करीब 62.5 करोड नोट और 500 के 280 करोड नोट नष्ट किए गए थे। अब 500 और 1000 के अमान्य हो चुके नोटों को नष्ट करना आसान काम नहीं होगा।

एक श्रेडिंग मशीन एक घंटे में ज्यादा से ज्यादा 2,50,000 नोट नष्ट कर सकती है। ऐसे में अगर सभी 40 मशीनों पर पुराने नोटों की कतरन करने का काम जारी रहे, तब भी इन्हें नष्ट करने में काफी समय लग जाएगा।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज