जाट समाज ने पिछड़ा वर्ग आयोग को सौंपा ज्ञापन, जल्द सर्वे की मांग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 12:54 PM (IST)

भरतपुर। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव हरि कुमार गोदारा व सदस्य सीताराम शर्मा बुधवार को तीन दिन के दौरे पर भरतपुर आए। उनके सर्किट हाउस पहुंचने पर बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में कई जाट नेताओं ने ज्ञापन सौंप कर आयोग का सर्वे जल्द पूरा कर अपनी रिपोर्ट सरकार को देने की मांग की। सरकार राज्य पिछडा आयोग द्वारा भरतपुर व धौलपुर में जाट आरक्षण के लिए सर्वे करा रही है। इसका लगभग 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके लगभग 15 दिसम्बर तक पूरा होने की उम्मीद की जा रही है। आयोग के सदस्यों ने बताया कि सर्वे कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है। इसकी समय-समय पर समीक्षा भी की जा रही है। आयोग द्वारा जाटों के आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षिक स्थिति की जानकारी जुटाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है। भरतपुर जिले में 13,245 जाट परिवारों का सर्वे होना है। इसमें से 12054 परिवार ग्रामीण क्षेत्र में, 969 परिवार नगर निगम क्षेत्र में तथा 232 परिवार नगर पालिका क्षेत्र में हैं।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज