नीतीश नहीं,राहुल महागठबंधन के PMकैंडिडेट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 12:22 PM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी पर नीतीश कुमार के लगातार समर्थन के बाद कांग्रेस ने यह साफ किया है कि महागठबंधन के पीएम कैंडिडेट उसके नेता राहुल गांधी ही होंगे। कांग्रेस को लगता है नीतीश कुमार खुद को सेकुलर गठबंधन का नेता साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।

मीडिया में चल रही खबर के मुताबिक नीतीश ने नोटबंदी पर अलग तरह का रुख इसलिए अपनाया, क्योंकि वह 2019 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी एक स्वतंत्र छवि बनाए रखना चाहते हैं। इस फैसले के बाद कांग्रेस बिल्कुल गुस्से में आ गई,क्योंकि वह इसके खिलाफ प्रदर्शन करने वाली सबसे बड़ी पार्टी है।

एक कांग्रेसी नेता ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, राहुल गांधी के नेतृत्व में हम नोटबंदी के खिलाफ खड़े हैं। देश की जनता को हो रही परेशानी को सामने ला रहे हैं, लेकिन हमारे ही एक भरोसेमंद नेता नीतीश के ऐसे रुख से हमें झटका लगा है।




बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि बिहार में तो कैसे भी समीकरण हो सकते हैं, लेकिन संसदीय चुनावों में राहुल के नेतृत्व को कोई चुनौती नहीं दी जा सकती।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?