राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं NGO से मांगे आवेदन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 11:30 AM (IST)

बाड़मेर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति के सदस्यों के विरुद्ध अस्पृश्यता उन्मूलन और अत्याचार तथा अपराधों का मुकाबला करने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संस्थानों से राष्ट्रीय पुरस्कार-2016 के लिए चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं गैर सरकारी संगठनों से प्रस्ताव चाहे गए हैं। उन्होंने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता को दो लाख रुपए एवं संस्था को 5 लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार से संबंधित आवेदन प्रपत्र एवं अन्य जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बेवसाइट पर देखी जा सकती है। आवेदन पत्र जिला कलक्टर के माध्यम से मय अभिशंसा भिजवाया जा सकता है।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?