पुराने नोट लौटाने की समय सीमा नहीं बढेगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 11:33 AM (IST)

नई दिल्ली। सरकार ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को जमा कराने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर तय कर रख रखी है। सरकार का कहना है कि पुराने नोटों को बैंकों में जमा कराने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अगर आपके पास भी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं तो उन्हें 30 दिसंबर तक बैंक में जमा करा दें। 30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा।

30 दिसंबर के बाद 500 और 1000 के पुराने नोटों को आप बैंक में भी जमा नहीं करा पाएंगे। गौरतलब है कि कालाधन वालों को भी सरकार ने थोडी राहत दी है। अब कालाधन बैंक में सरेंडर करने पर उसका 50 प्रतिशत कर के रूप में देना होगा, पहले कालेधन पर सरकार ने ज्यादा कर लगाया था। काले या अघोषित धन पर सरकार द्वारा कर लगाने का नया प्रस्ताव कल लोकसभा में पास कर दिया गया।



साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

प्रस्तावित संशोधित आयकर कानून में यह भी प्रावधान है कि घोषणा करने वालों को अपनी कुल जमा राशि का 25 प्रतिशत तो मालिक को तत्काल व्हाइट में मिल जाएगा। जबकि शेष 25 प्रतिशत प्रधानमंत्री मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) में लगाना होगा, जहां कोई ब्याज नहीं मिलेगा साथ ही इस राशि को चार साल तक नहीं निकाला जा सकेगा। कालाधन घोषित ना करने पर पकडे जाने वालों पर 85 प्रतिशत कर एवं जुर्माना लगेगा।


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें