मेड़ता सिटी मंडी में 1 दिसम्बर से शुरू होगा कारोबार

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:54 AM (IST)

नागौर। नोटबंदी के बाद बैंकिंग व्यवस्था सुचारू नहीं होने से मेड़ता सिटी मंडी में कारोबार ठप पड़ा था। मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर पिछले दो दिनों से मंडी में कारोबार शुरु किए जाने को लेकर व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक आयोजित कर रहे थे। मंगलवार को फिर व्यापार संघ एवं हमाल संघ के बीच बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें काश्तकारों को चैक एवं इलेक्ट्रोनिक माध्यम से भुगतान करने एवं मंडी में कारोबार शुरू किए जाने पर चर्चा हुई। दूसरी तरफ व्यापार संघ की बैठक में सर्वसम्मति से 1 दिसंबर से मंडी में खरीद-फरोख्त का कार्य शुरू करने एवं भारत सरकार के निर्णयानुसार काश्तकारों को चेक से भुगतान किए जाने का निर्णय किया गया। साथ ही मण्डी में कृषि जिंसे बिक्री करने आने वाले काश्तकारों द्वारा नकद राशि के रूप में ट्रक, ट्रेक्टर, लोडिंग जीप को किराया स्वयं द्वारा ही दिए जाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूभाई मंत्री, एस.बी काबरा, आर.के मंत्री, पवन पड़तानी, श्रीपाल डोसी, राजेश अग्रवाल, ओमप्रकाश तेतरवाल, सांवरलाल चौधरी, हमाल संघ के मोतीलाल, बाबूलाल सहित व्यापारी-पल्लेदार मौजूद रहे।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह