HMT का बड़ा कदम, मिला कलपुर्जे का 11 करोड़ का ऑर्डर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:34 AM (IST)

अजमेर। हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड (एचएमटी) अजमेर ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी को देश के रक्षा मामलों के महत्वपूर्ण अनुसंधान केन्द्र भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर मुंबई में कलपुर्जे सप्लाई के लिए 11 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कलपुर्जों का उपयोग परमाणु ऊर्जा, नाभिकीय संयंत्र (न्यूक्लियर पावर) में किया जाएगा। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक (तेलंगाना) तथा नेवल डॉकयार्ड विशाखापट्टनम मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के लिए निर्मित मशीनों का लोकार्पण एचएमटी परिसर में किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में संस्थान के महाप्रबंधक नवीन गोखरू ने नवनिर्मित मशीनों का उद्घाटन किया। गोखरू ने बताया कि मेडक के लिए निर्मित हाइड्रोलिक सिलेंड्रीकल ग्राइंडिंग मशीनों की कीमत 1 करोड़ रुपए है। मशीनें टर्न-की प्रोजेक्ट ऑर्डर के तहत बनाई गई है। इनका पूर्ण सिविल वर्क, फाउंडेशन, इंस्टॉलेशन, कमिशनिंग व ग्राहकों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के कार्य एचमएटी के अधीन रहेंगे। इसी प्रकार नेवल डॉकयार्ड विजाग के लिए निर्मित मशीन यूनिवर्सल ग्राइंडिंग मशीन है जिसकी कीमत 35 लाख रुपए है। एचएमटी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत बीएआरसी को विश्व स्तरीय मानकों पर निर्मित फ्लेंज कनटेंनर्स व एयर ब्लीडर बनाकर दिए हैं। इनकी निर्माण प्रक्रिया जटिल है, जिसकी गुणवत्ता की सराहना बीएआरसी के वैज्ञानिक भी कर चुके हैं।
file pic


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें