बैंककर्मियों की करतूत: करना चाहता था मदद, बदले में मिली परेशानी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 10:24 AM (IST)

श्रीगंगानगर। नोटबन्दी के बाद बैंकों में छोटे नोटों की किल्लत हो रही है। प्रधानमंत्री के इस कदम से प्रभावित होकर लोग छोटे नोट बैंकों में जमा कराना चाहते है मगर, बैंक अधिकारियों की लापरवाही से छोटे नोट जमा कराने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामला श्रीगंगानगर की एचडीएफसी बैंक का है। यहां एक खाताधारक जनता की परेशानी को देखते हुए बैंक में छोटे नोट जमा करा कर बैंक का सहयोग करने के लिए आगे आया लेकिन, बैंककर्मियों के रूखे व्यवहार से इस व्यक्ति को छोटे नोट जमा कराने में ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। युवक लोगों को पैसे नहीं मिलने की परेशानी को देखते हुए अपने एचडीएफसी बैंक खाते में 3 लाख रुपए के छोटे नोट जमा कराने के लिए आया, मगर बैंक प्रबन्धन ने दोपहर तक पैसे जमा नहीं किए। आशीष नामक इस उपभोक्ता ने कई बार बैंक मैनेजर को छोटे नोट जमा करने का निवेदन किया मगर, बैंक कर्मचारियों ने उसकी एक नहीं सुनी। वहीं बैंक उपभोक्ताओं ने रुपए जमा कराने व बदलवाने में हो रहे फर्जीवाड़े पर आक्रोश व्यक्त किया है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए बैंक प्रबन्धन ने शाम को युवक से रुपए जमा किए। एचडीएफसी बैंक में उपभोक्ताओं के साथ हो रहे इस व्यवहार से लोगो में आक्रोश है।

खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज