PMमोदी ने सबका जीना किया दूभर:ममता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 08:23 AM (IST)

पटना। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी आज पटना में नोटबंदी के खिलाफ धरना देने पटना के गर्दनीबाग पहुंची। उनके साथ मंच पर राजद के नेता भी मौजूद रहे। राजद की तरफ से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और रघुवंश प्रसाद सिंह धरना में मौजूद रहे। धरना में समाजवादी पार्टी एवं पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

धरना को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि 190 साल की लड़ाई के बाद भारत आजाद हुआ था। पीएम मोदी ने फिर से सबकी आजादी छीन ली है। उन्होंने कहा कि मोदी ने सबसे रोटी, कपड़ा ,मकान छीन लिया है। देश में सुपर इमरजेंसी लगा दी है।

नोटबंदी के खिलाफ बोलते हुए ममता ने कहा कि घर की महिलाएं बचत करती हैं। मोदी ने इस बचत को भी ले लिया। यह स्त्री शक्ति का अपमान है।

ममता बोलीं भाजपा के लोग भी जो मोदी के खिलाफ हैं, वे हमारे साथ आएं।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

मुख्यमंत्री के साथ उनकी सरकार के कई मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी गये हैं। केंद्र सरकार की नोटबंदी के फैसले के खिलाफ देश में जनमत तैयार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री देश के कई राज्यों में सभा कर रही है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें