लालू भी नोटबंदी के समर्थन में लेकिन....

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 30 नवम्बर 2016, 07:59 AM (IST)

पटना। लगातार नोटबंदी का विरोध कर रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव भी अब नोटबंदी के समर्थन में आ गए हैं। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही नोटबंदी के समर्थन में थे, लेकिन उनके सहयोगी दल आरजेडी के चीफ लालू प्रसाद यादव नोटबंदी के विरोध में थे। नीतीश द्वारा नोटबंदी का समर्थन करने पर लालू उनसे भी खफा थे।

नीतीश और बीजेपी की बढती नजदीकियों से परेशान लालू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर भी बात की थी। साथ ही कल लालू यादव की पत्नी राबडी देवी ने नीतीश और पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था।

हांलांकि बाद में लालू और राबडी ने उसे मजाक बताया। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार नीतीश कुमार कल लालू से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। वहां काफी देर तक दोनों के बीच बातचीत हुई।

इसके बाद लालू यादव भी नोटबंदी के मुद्दे पर अपनी गठबंधन सरकार के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खडे हो गए हैं।



बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

इसके बाद लालू ने नीतीश की मौजूदगी में ही अपनी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों से कहा कि वह नोटबंदी का तो समर्थन करते हैं, लेकिन केंद्र द्वारा इसे लागू करने में हुई अव्यवस्था और अपर्याप्त तैयारियों के विरोध में हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़े सब्र के साथ आरजेडी विधायकों की बातें सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि महागठबंधन में किसी तरह की दिक्कत या दरार नहीं है।



सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो

साथ ही नीतीश कुमार ने विधायकों से यह भी कहा कि वह जल्द ही बिहार सरकार के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और मंगलवार को हुई इस मुलाकात के दौरान आरजेडी विधायकों द्वारा जो मुद्दे उठाए गए हैं, उनपर मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें