यातायात पुलिस के कर्मचारी से मांगा किराया, कटा चालान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 7:49 PM (IST)

बठिंडा। यातायात पुलिसकर्मी से किराया मांगना एक आॅटो चालक को महंगा पड़ गया और उसे इसकी कीमत चालान कटवाकर चुकानी पड़ी। इस दौरान पुलिस कर्मी ने उसे जलील भी किया और काफी भद्दी गालियां दी। आॅटो चालक त्रिलोक सिंह ने बताया कि वो अपनी पत्नी को लेकर जा रहा था। इसी दौरान राजेंद्र काॅलेज के पास यातायात पुलिस कांस्टेबल ने उसे रोका और सवार हो गया। उसने पुलिस कर्मचारी को सब्जी मार्केट के पास उतार दिया और किराए के दस रुपए मांगे। जिस पर यातायात पुलिस कर्मी गुस्से में आ गया और उसने उसे सबक सिखाने की धमकी दी। जिसके बाद अगले चैराहे पर ही यातायात पुलिस ने उसका चालान काट दिया। वहीं जानकारी के बाद विरोध में आए आॅटो रिक्शा चालकों ने बठिंडा - गोनियाना रोड पर आॅटो लगाकर चक्का जाम कर दिया। सूचना के बादयातायात प्रभारी इंस्पेक्टर दविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को निपटाया। फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन में भेज दिया गया है।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos