कैशलेस के लिए जागरुक किया जाए

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 7:45 PM (IST)

करनाल। उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में दिल्ली से आयोजित सीईओ की विडियो कॉन्फ्रैंस में कैशलैस लेन-देन पहलुओं को सुनने उपरांत विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कैशलैस व्यवस्था शुरू करने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतू एक व्यवस्था शुरू की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत उपभोक्ता आधार कार्ड को आधार बनाकर सामान की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं। पैसा आधार लिंकेज के माध्यम से ही अपने खाते में जमा करवा सकते हैं हालांकि बहुत से जागरूक लोगों द्वारा कैशलैस खरीद तथा अन्य कार्य किए जा रहे हैं लेकिन सभी लोग इस व्यवस्था का प्रयोग करें तो सभी के लिए लेन-देन आसान हो जाएगा।
डीसी ने बताया कि नीति आयोग के सीईओ से वीसी में प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक उपभोक्ता डैबिट कार्ड, ई-वायलेट, पेटीएम, आधार लिंकेज इत्यादि के माध्यम से कैशलेस लेन-देन कर सकता है। ऐसा करने से काले धन और जमाखोरी पर रोक लगेगी और सभी को फायदा होगा । इतना ही नहीं नई तकनीक अपनाने से ज्ञानवर्धन भी होगा। इस मौके पर डीआरओ राजबीर सिंह, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीआईओ पलविन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

गीता जयंती महोत्सव 8 से 10 तक
उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि आगामी 8 से 10 दिसम्बर तक जिला स्तर पर गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा समारोह स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी विभाग द्वारा प्रदर्शनी में विभाग की स्कीमों से सम्बन्धित स्टाल या शोभा यात्रा में झांकी का प्रदर्शन किया जाना है। वे इस संदर्भ में 30 नवम्बर तक अतिरिक्त उपयुक्त के कार्यालय में पूरी जानकारी सहित सम्पर्क करें और महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें।
उपायुक्त मंगलवार को स्थानीय पंचायत में जिला अधिकारियों की मासिक बैठक में गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों, सीएम विंडो व जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।


साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?