आतंकी मिंटू की गिरफ्तारी के बाद डीजीपी का होगा सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 6:51 PM (IST)

अमृतसर। खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) आतंकी संगठन के प्रमुख हरमिंदर सिंह मिंटू के फरार होने के बाद 24 घंटे में उसे फिर से गिरफ्तार करने के मामले में पुलिस ने साबित कर दिया है कि पंजाब में आतंकवाद को सिर नहीं उठाने देंगे। ये कहना है श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक और आवाज ए हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का। उन्होंने आतंकी के 24 घंटे में गिरफ्तार करने को लेकर कहा कि इसके लिए पंजाब के डीजीपी को श्री हिंदू तख्त ब्रेवरी अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पंजाब पुलिस को भी प्राइड आॅफ नेशन अवाॅर्ड से नवाजा जाएगा। शांडिल्य ने नाभा जेल ब्रेा मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगाने की बात कही। साथ ही इन आतंकियों को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की मांग की जाएगी। उन्होंने पंजाब में चुनाव के दौरान सेना सीआरपीएफ और अर्द्धसैनिक बल की तैनाती किए जाने की मांग की। जिससे पंजाब में अमन चैन और शांति भंग नहीं हो सके।
सौ घंटे काम करो, नौ हजार रुपए लो