रैन बसेरों का किया आकस्मिक निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 6:28 PM (IST)

श्रीगंगानगर । जिला मुख्यालय पर संचालित रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देश पर धनपत माली ने निरीक्षण में राजकीय महाविद्यालय के सामने स्थित आश्रय स्थल पर सफाई की उचित व्यवस्था पायी गयी। सर्दी से बचने के लिए रजाई-गद्दे की पर्याप्त सुविधा है,महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय एवं स्नानघर उपलब्ध है। वहीं आश्रय स्थल सुखवंत सिनेमा के पीछे स्थित है जहां सर्दी से बचने के लिए रजाई-गद्दे की पर्याप्त सुविधा है, महिला एवं पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय एवं स्नानघर उपलब्ध है। जहां पर सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं पायी गयी, सफाई हेतु एवं चौकीदारी हेतु कर्मचारी नहीं है। उक्त दोनों आश्रय स्थल के इंचार्ज प्रेम चुघ तथा सम्बन्धित लिपिक सुरेन्द्र कुमार ने आश्रय के स्थल पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। जिल में कार्यरत एनजीओं से सहयोग की अपील की।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos