पहले अड़े, फिर घबराए और दे दिए नोट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 6:23 PM (IST)

अमृतसर। नोटबंदी से परेशान लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा और उन्होंने मजीठा रोड स्थित केनरा बैंक में कैश नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने सड़क पर धरना लगा दिया और बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बैंक में घुसकर मैनेजर को फटकार भी लगाई। महिलाएं भी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों पर जमकर बरसी। इनका गुस्सा तब बढ़ा। जब सुबह से लाइन में खड़े लोगों के बावजूद 12 बजे ही बैंक का गेट बंद कर दिया गया। लोगों के बढ़ते हंगामे के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस की मौजूदगी में फिर से कैश वितरण शुरू कराया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कि यदि बैंक में पैसा था और लोगों को उनके अपने खाते से निकालने से क्यों रोका गया। क्या ये पैसा ब्लैकमनी को व्हाईट मनी में बदलने के लिए तो काम में नहीं ली जानी थी।

साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?