टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ओपनर हसीब हमीद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 5:56 PM (IST)

मोहाली। इंग्लैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद भारत के साथ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हमीद की हाथ में चोट है। इंग्लिश टीम प्रबंधन ने कहा है कि हमीद को स्वदेश लौटकर इस चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी होगी। हमीद ने यहां खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए 156 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए। मैच के बाद कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि हमीद के हाथ में स्टील की प्लेट लगानी होगी।

भारत ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इसके साथ भारत ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के बाद कुक ने कहा, दुर्भाग्य से हमीद को स्वदेश लौटकर अपने हाथ में स्टील की प्लेट फिट करानी होगी। यह काफी खराब स्थिति है। हम जल्द ही हमीद को फिर से राष्ट्रीय टीम में देखना चाहते हैं।


इस मामले में छठे स्थान पर आए भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल

हमीद के हाथ का एक्सरे तीसरे टेस्ट की समाप्ति के बाद किया जाना था लेकिन तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ही यह एक्सरे किया गया और इसकी रिपोर्ट इंग्लैंड भेजी गई। इसके बाद ही यह साफ हो सका कि अब हमीद इस सीरीज में आगे नहीं खेल सकेंगे। हमीद ने इसी दौरे पर करिअर का पहला टेस्ट खेलते हुए उसमें अर्धशतक जमाया था।

यह भारतीय खिलाड़ी छह सप्ताह के लिए मैदान से बाहर



बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

नई दिल्ली। हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या कंधे की चोट के कारण छह सप्ताह के लिए भारतीय क्रिकेट टीम से दूर हो गए हैं। पांड्या को मोहाली में इंग्लैंड के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी थी। इस चोट के बाद बोर्ड ने पांड्या को राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी से मुक्त कर दिया था। पांड्या ने इसके बाद मेडिकल विशेषज्ञों से अपनी चोट की जांच कराई थी।


क्या विराट कोहली इन 21 बल्लेबाजों की जमात में हो पाएंगे शामिल?

बोर्ड ने मंगलवार को पांड्या के दाएं कंधे में हल्के फ्रेक्चर की पुष्टि की। इस चोट से उबरने के लिए पांड्या को कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा। बोर्ड ने कहा है कि उसकी मेडिकल टीम पांड्या की चोट में नजर रखेगी और इसके बाद उनके लिए सुधार कार्यक्रम का संचालन करेगी। पांड्या ने इसी साल करिअर का पहला वनडे खेला था। उन्हें अभी टेस्ट में डेब्यू करना है।

(IANS)

जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर