छापेमारी में छह हजार लीटर मिलावटी डीजल बरामद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 5:50 PM (IST)

सोनभद्र।एसडीएम चुनार ने बागीश शुक्ला के नेतृत्व में नरायनपुर चौकी पुलिस ने चंदौली जिले के बार्डर से सटे मिल्कीपुर रसूलागंज गांव में मंगलवार को छापेमारी करके छह हजार लीटर मिलावटी डीजल पकड़ा। मिट्टी के तेल (किरोसिन)से डीजल बनाने के मामले में पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। चौकी इंचार्ज नरायनपुर मनोज ठाकुर के मुताबिक मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर एसडीएम चुनार बागीश शुक्ला के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी। दोपहर में छापा मारकर मे पुलिस ने तीस ड्रम में भरा करीब छह हजार लीटर केरोसिन बरामद किया। साथ ही मौके से मुख्तार पुत्र सफिउल्ला निवासी निजामुद्दीनपुर को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान गणेश प्रसाद व सोनी निवासी रामनगर दोनों भाग निकले। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पेट्रोल.डीजल की कटिंग के बाद अवैध किरोसिन मे मिलाकर बेचने का अवैध धंधा किया जा रहा था। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की तलाशी में जुट गयी है। पकड़े गये आरोपित का चालान कर दिया गया। टीम में पुलिस के अलावा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी चुनार पारसनाथ पाल, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरायनपुर रामशृंगार वर्मा, आपूर्ति निरीक्षक राजगढ़ रवीन्द्र यादव आदि शामिल रहे।
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा