गांवों में छोटी-छोटी दुकानों पर भी बिक रही है शराब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 5:50 PM (IST)

धौलपुर। जिले में शराब माफियाओं ने शराब का अवैध कारोबार गांव में छोटी-मोटी परचून की दुकानों तक फैला दिया है। ग्रामीण इलाकों में शराब के गोरखधंधे ने इस कदर अपने पैर पसारे हैं कि नाबालिग से लेकर अधेड़ तक इन छोटी-मोटी दुकानों से शराब खरीदकर नशेबाजी के आदी होकर गर्त में जा रहे हैं।

जिले के परउआ गांव सहित अन्य गांवों में परचून की लकड़ी की बनी छोटी दुकानों पर भी शराब आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है। इसकी वजह से ग्रामीण इलाकों में युवा पीढ़ी के साथ नाबालिग भी नशाखोरी की चपेट में आने लगे हैं। गांव के युवा और नाबालिग बेरोकटोक खरीदकर नशेबाजी करते हैं।
इस अवैध शराब के धंधे को लेकर शराब माफियाओं से डरे हुए ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस को समय-समय पर शिकायत भी की जाती है, लेकिन सिस्टम और शराब माफियाओं की साठ-गांठ से कार्रवाई नही की जाती है। जिले में 11 अंग्रेजी और देशी शराब की 57 दुकाने हैं, लेकिन शराब हर जगह मिल जाती है।

शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हैं


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

शराब के इस अवैध कारोबार को लेकर जब धौलपुर के जिला आबकारी अधिकारी रियाज उस्मानी से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिलती है तो समय-समय पर कार्रवाई की जाती है।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज