भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से दी मात

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 5:21 PM (IST)

विक्टोरिया। स्ट्राइकर अफ्फान युसूफ के दो और कप्तान वी.आर. रघुनाथ के एक गोल की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया को दो मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में 3-2 से हरा दिया। इस श्रृंखला से पहले यह दोनों टीमें चार राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट में भिड़ चुकी हैं। मैच का पहला गोल युसूफ ने दूसरे क्वार्टर में 19वें मिनट में किया। यह फील्ड गोल था।

इसी मिनट में उन्होंने अपना और टीम का दूसरा गोल दाग मेजबानों पर 2-0 की बढ़त ले ली। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम पर किसी भी तरह का दबाव नजर नहीं आ रहा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया इस हाफ में आक्रामक मूड में थी। उसकी मेहनत 36वें मिनट में सफल हुई। मैथ्यू विलिस ने उसके लिए पहला गोल किया।

42वें मिनट में ट्रैंट मिटोन ने मेजबानों के लिए बराबरी का गोल दागा। लेकिन इसके अगले ही मिनट में भारत पेनल्टी कॉर्नर लेने में सफल रहा और रघुनाथ ने उसे गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। चौथे क्वार्टर में भारत ने रक्षात्मक रवैया अपनाया और गेंद ज्यादा समय अपने पास रखी और बढ़त बनाए रखते हुए जीत दर्ज की।

जूनियर हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान का स्थान लेगा मलेशिया



टॉप 10 में दो बार इसलिए आया विराट कोहली का नाम

नई दिल्ली। लखनऊ में आठ दिसंबर से शुरू हो रहे जूनियर हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान की गैरमौजूदगी में मलेशिया टूर्नामेंट में उतरेगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने इस बात की पुष्टि की है। पाकिस्तान टीम ने समय पर अपने खिलाडिय़ों के यातायात कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी, जिसकी वजह से एफआईएच ने उसे जूनियर विश्व कप से बाहर करने का फैसला लिया और इसी कारण मलेशिया को विश्व कप में हिस्सा लेने की मंजूरी दी गई। एफआईएच ने बयान में कहा है, एफआईएच को इस बात का अफसोस है कि पाकिस्तान की जूनियर पुरुष टीम इस साल उत्तर प्रदेश में होने वाले जूनियर विश्व कप में क्वालीफाई करने के बाद भी हिस्सा नहीं ले पाएगी।


जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

बयान के मुताबिक, एफआईएच ने यह फैसला पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) से बात करके और उनके टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के सभी इंतजामात की पुष्टि करने के बाद ही लिया है। बयान में कहा गया है, तय सीमा के बाद वीजा के लिए अर्जी दी गई और समय सीमा के बाद भी ठहरने की व्यवस्था की पुष्टि नहीं की गई। इसके लिए उन्हें कई बार याद भी दिलाया गया। बयान में लिखा है, एफआईएच के अपने साझेदारों के साथ कुछ करार संबंधी सीमाएं हैं। जिसके तहत उसे आने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में सभी मैच कराने हैं। बयान के मुताबिक, कुछ ही दिनों में टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा और आज (मंगलवार) एफआईएच के पास सभी 16 टीमों की पुष्टि करने की अंतिम तिथी है।

(IANS)

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने