अवैध खनन और अतिक्रमण को लेकर उपायुक्त ने ली बैठक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:57 PM (IST)

मेवात। नूंह में अवैध माइनिंग, पहाड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण और ओवरलोडिंग की समस्याओं को लेकर संबंधित उप मंडलाधीश ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने ऐसी जगहों को चिन्हित करते हुए पुलिस के साथ वहां पेट्रोलिंग करने और अवैध माइनिंग के साथ ओवरलोडिंग की समस्या पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अरावली पर्वतमाला में पौधारोपण करने और नए गार्ड लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, एसडीएफ फिरोजपुर झिरका अनीश यादव, आरएफओ अजय सहित वन विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज