मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप का वितरण शुरू

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:44 PM (IST)

हमीरपुर। उप निदेशक उच्च शिक्षा सोमदत्त संख्यान ने समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के मुखियों और अभ्यर्थियों से कहा है कि जिन्होंने मार्च 2016 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से 10वीं व 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और जिनके नाम लेपटाप मैरिट सूची में हैं, वे अपना लेपटाप संबन्धित ब्लाक प्रिंसीपल के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भोरंज ब्लाक के रावमापा भोरंज में, बिझड़ी ब्लाक के रावमापा बिझड़ी में, गलोड़ ब्लाक के रावमापा गलोड़ में , सुजानपुर ब्लाक के रावमापा सुजानपुर में, नादौन ब्लाक के रावमापा (कन्या) नादौन में, हमीरपुर ब्लाक के रावमापा (कन्या) हमीरपुर के कार्यालय में लेपटॉप प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लेपटॉप मैरिट सूची का पूरा विवरण उप निदेशक शिक्षा उच्च हमीरपुर की साईट पर अपलोड कर दिया है।

खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा