नोटबंदी से हर वर्ग परेशान: सिंह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:38 PM (IST)

अलवर। ग्राम बरखेड़ा में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह व कांग्रेस जिलाध्यक्ष टीकाराम जुली का स्वागत किया गया। सिंह ने नोट बंदी को लेकर कहा कि सरकार द्वारा जो कदम उठाया गया है , इससे आर्थिक मंदी का सामना आमजन को करना पड़ रहा है। चाहे मजदुर वर्ग हो या फिर व्यापारी और किसान सभी त्रस्त है जिसका मूल कारण सरकार द्वारा व्यवस्थापूर्ण कार्यशैली नहीं अपनाना है , उन्होंने कहा कि जितना पैसा बैंको के पास पंहुचना था, उतना नहीं पंहुच रहा जिसके कारण आमजन को घंटो लाइन में लगने के बावजूद पैसा नहीं मिल पा रहा जिसका वो विरोध करते है । समारोह में सैनी समाज ने ब्लॉक अध्यक्ष के लिए सैनी समाज के प्रतिनिधि की मांग की है जिस पर जितेंद्र सिंह ने सहमति जताते हुए कहा कि सैनी समाज शुरू से ही कांग्रेस की रीति नीति को अपनाता आया है । ऐसे में उन्होंने जिलाध्यक्ष टीकाराम जुली को कहा कि इस विषय पर गौर गर मांग को अमल में लाया जावे।


खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह