किक-बॉक्सिंग, दो ने जीता स्वर्ण पदक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:34 PM (IST)

जौनपुर: स्थानीय क्षेत्र के जयहिन्द एकेडमी किशुनीपुर के किक-बॉक्सिंग के खिलाड़ियो ने मेरठ मे चल रही 2016 राष्ट्रीय ग्रामीण खेल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लिया जिसमे आयूष सिंह 50केजी भार वर्ग जूनियर ने किकबॉक्सिंग मे स्वर्ण पदक, लक्ष्मी सिंह 37 केजी भार वर्ग बालिका सब जूनियर ने किकबॉक्सिंग मे स्वर्ण पदक जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय खेल मे प्रतिभाग करने का स्थान बना लिया वही प्रीतम सिंह 37 केजी भार वर्ग ने जूनियर किकबॉक्सिंग मे रजक यदक, आदित्य यादव सब जूनियर किकबॉक्सिंग मे रजक पदक तथा सुबाष बिन्द ने 57 केजी भार वर्ग बालक जूनियर बाक्सिंग मे कास्य पदक जीत कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है । यह जानकारी उक्त एकेडमी के कोच मनोज यादव तथा मैनेजर अरविन्द सिंह ने दी बच्चों की इस जीत पर मैनेजर अरविन्द सिंह ने खुशी जाहिर की है ।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर