गीता जयंती महोत्सव को लेकर बैठक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 4:00 PM (IST)

सोनीपत। हरियाणा में आठ दिसंबर से दस दिसंबर तक मनाए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव को लेकर सभी जिलों में तैयारियां अंतिम चरण में है। इसकी तैयारियों को लेकर मंगलवार को सोनीपत के डीआरडीए सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि महान ग्रंथ गीता किसी काल विशेष तक सीमित नहीं है। गीता की प्रासंगिकता आज के युग में भी कायम है। इसलिए हर व्यक्ति को गीता का अध्ययन करते हुए उसे अपने जीवन में लागू करना चाहिए। उन्होंने इस साल सेक्टर 15 स्थित डीएवीएम पब्लिक स्कूल में होने वाले गीता जयंती महोत्सव को भव्य रुप देने और समारोह को सफल बनाने के लिए सभी से अपना पूरा सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर को महोत्सव का उद्घाटन होगा और 9 दिसंबर को गीता पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के अंतिम दिन 10 दिसंबर को सुबह नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी और सांस्कृतिक संध्या के साथ रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान बैठक में नायब तहसीलदार देशराज कंबोज, हिंदू संस्था के प्रधान अरूण अग्रवाल, जन सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह मनोचा, श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति दुर्गा मंदिर के बिहारी लाल अरोड़ा, सृजन नव चेतना मंच के जगदीश कुमार, पवन तनेजा, साईं जन सेवा समिति के सतपाल अहलावत, डीएवीएम स्कूल के प्राचार्य वीके मित्तल, ऊषा भंडारी, जयदीप गहलावत, सुनीता और दीपक कुमार भी मौजूद रहे।
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा