गलत ऑपरेशन से गई जान,अस्पताल में बवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 3:41 PM (IST)

कानपुर। कोतवाली थानाक्षेत्र के एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यवाही का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।चुन्नीगंज में रहने वाले मो0 शहजाद ने पत्नी नूर अफरोज (30) के पेट में पथरी की शिकायत के चलते बीते बुधवार को भार्गव अस्पताल में भर्ती कराया था। उसी दिन उसका ऑपरेशन हुआ। पति शहजाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि ऑपरेशन के समय डॉक्टर यू. सी. सिन्हा और उनकी पत्नी किरण सिन्हा ने गलत ऑपरेशन कर पत्नी के पेट की नली काट दी। जिसके बाद उसका फिर से ऑपरेशन करना पड़ा। तब से डॉक्टरों ने पत्नी को आईसीयू में रखा हुआ था। सोमवार की देर शाम पत्नी की हालात बिगड़ गई।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

स्टाफ से बताने गए तो वहां कोई भी नहीं दिखा और उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और सिटी मजिस्ट्रेट आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल व डाक्टरों पर जल्द से जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जिसके बाद लोगो को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें