अमरीकी नागरिक के पास मिला सेटेलाइट फोन, पुलिस कर रही पूछताछ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 3:18 PM (IST)

उदयपुर। भारत भ्रमण पर आए एक अमरीकी नागरिक के पास जांच में सेटेलाइट फोन बरामद किया गया है। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह एक अमरीकी नागरिक के सामान से सीआईएसएफ को सेटेलाइट फोन मिलने पर जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। कुछ देर पूछताछ के बाद उसे डबोक थाना पुलिस को सौप दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुबह 10 बजे 74 साल का अमरीकी नागरिक रॉबर्ट फोरमेन अपनी पत्नी के साथ उदयपुर से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा। यहां सामान की तलाशी के दौरान रॉबर्ट के पास सेटेलाइट फोन मिला। इस मामले में पुलिस रॉबर्ट को डबोक थाना लेकर पहुंची है। यहां उससे इस फोन के बारे में पूछताछ की जा रही है। साथ ही फोन से सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को भी मेल भेज कर तकनीकी रूप से जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पुलिस को इस सेटेलाइट फोन से भारत में कही भी कॉल किए जाने की जानकारी नहीं मिली है। अब तक सेटेलाइट फोन का किसी भी तरह का गलत उपयोग नहीं होने पर संभवतया रॉबर्ट को बयान लेकर छोड़ा जा सकता है।


खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos


आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति