माघ मेला में आने वालों को पुलिस की इस अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 2:53 PM (IST)

इलाहाबाद : इलाहाबाद का माघमेला इस बार सुरक्षा के कड़े मानक पर तपेगा। यहां कल्पवास करने वालों से लेकर दुकान लगाने वालों को पुलिस वेरीफिकेशन की परीक्षा में हिस्सा लेने पड़ेगा । इस अग्नि परीक्षा में उत्तीर्ण लोग ही मेले में बसने की इजाजत होगी । जो आपराधिक श्रेणी में होंगे उन्हे पुलिस निगेहबानी में रखा जायेगा । इससे सुरक्षा तो बढ़िया स्तर पर होगी साथ ही अपराध पर अंकुश लगेगा । माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों का पुलिस वेरीफिकेशन सोमवार से ही शुरू हो गया है। पुलिस ने संगम नोज और आसपास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वालों के बारे में जानकारी जुटाई। संगम, गंगा और यमुना तट पर फुटकर दुकान लगाने वालों का नाम, पता, मोबाइल नंबर और फोटो लेकर पुलिस रिकार्ड में रखा गया। एएसपी गणेश साहा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

एक-एक दुकानदार और वहां रहने वाले लोगों की पूरी जानकारी ली। थानों में जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज है और वह शख्स संगम क्षेत्र में रह रहा है तो उनकी भी सूची तैयार की जा रही है। साथ ही उनकी फर्द बनाई जा रही है। ऐसे लोगों का अलग से रजिस्टर बनाया गया है। जिन्हे पुलिस हाजरी जैसी प्लानिंग से गुजरना होगा । पॉलीथिन फ्री जोन के तहत विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिया गया कि पूरे मेल क्षेत्र में पॉलीथिन नहीं दिखनी चाहिए। कई दुकानों पर मिली पॉलीथिन जब्त भी की गई।
आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति