बैंक प्रबंधन पर भ्रष्टाचार का आरोप, लोगों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 2:20 PM (IST)

श्रीगंगानगर। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक द्वारा लोगों को राहत देने के लिए भले ही बैंकों को निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन, बैंक प्रबन्धन द्वारा की जा रही मनमानी से परेशान लोगों ने अब बैंकों के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। ठीक ऐसा ही यहां श्रीगंगानगर में एचडीएफसी बैंक में नजर आया। यहां बैंक मैनेजर द्वारा लोगों को घंटों लाइन में खड़ा करने के बाद पैसे देने से इनकार कर दिया गया। बैंक मैनेजर के इस व्यवहार से लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने बैंक के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। वहीं बैंक प्रबन्धन ने बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर इन लोगों को अंदर जाने से रोक दिया। इस दौरान कुछ लोग बैंक से पैसे लेकर बाहर आते दिखे। इससे लाइन में खड़े लोग और भडक़ गए। लोगों ने मैनेजर रवि कुमार पर आरोप लगाया कि मैनेजर कुछ लोगों के चेक लेकर अपने पास रख लेते हैं जिनका नगद भुगतान दोपहर में चुपके से कर देते हंै। लोगों का आरोप था कि बैंक प्रबन्धन खुद भ्रष्टाचार फैलाते हुए व्यापारियों का कालाधान रिश्वत लेकर सफ़ेद कर रहा है। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने मीडिया को भी अंदर नहीं आने दिया। बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगाकर अंदर लोगों को पैसे देकर छोटे गेट से बाहर निकालते रहे।

माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें