Impact: नोटबंदी के चलते ट्रैफिक पुलिस भी हुई डिजीटल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 2:12 PM (IST)

फतेहाबाद। नोटबंदी के बाद हरियाणा पुलिस अब डिजीटल होने की राह पर चल पड़ी है। हरियाणा पुलिस ने चालान के सिस्टम में फेरबदल किया है। हाइवे पर होने वाले चालान अब लोगों के लिए परेशानी का सबब नहीं बनेगा, पुलिस ने चालान का मौके पर भुगतान के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरु कर दिया है। इस सिस्टम के शुरु होने के बाद कैश न होने की दशा में लोग अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से चालान की राशि अदा कर पाएंगे। फतेहाबाद के यातायात इंस्पेक्टर रिछपाल ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने लोगों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया है। चालान भुगतने के लिए पहले लोगों को संबंधित थानों अथवा कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता था, मगर अब इस सिस्टम के शुरु होने के बाद मौके पर ही अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मौके पर चालान जमा कराया जा सकता है। चालान की राशि सीधे पुलिस के ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह ऑनलाइन सिस्टम पुलिस मुख्यालय चंडीगढ़ के जुड़ा हुआ है, जिससे प्रदेश में कहीं भी यह पता चल सकेगा कि संबंधित व्यक्ति का कब और किस कारण से चालान हुआ है।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज