मध्यस्थता से निपटाएं आपसी विवाद : सुमंत ढडवाल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 1:02 PM (IST)

धर्मशाला(कांगड़ा) अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश ज्योत्सना सुमंत ढडवाल ने सोमवार को रैत विकास खंड के नागनपट्ट ग्राम पंचायत में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित लोगों से कानून के प्रति जागरूक होने का आह्वान करते हुए अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निष्ठापूर्वक निर्वहन पर बल दिया। वह सोमवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कांगड़ा द्वारा आयोजित एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता करते हुए बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, महिलाएं, वृद्ध व असहाय व्यक्ति व ऐसे व्यक्ति जिनकी समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय एक लाख से कम है, को नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाता है। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी साक्षरता व जागरूकता पैदा करना है।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह आपसी विवादों को अदालत में न ले जाकर मध्यस्थता तथा लोक अदालतों के माध्यम से सुलझाएं। इससे उनके समय और धन की बचत भी होगी। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बेटा और बेटी को एक समान समझने व उन्हें अच्छे संस्कार देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने लोगों से प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण करने तथा जैविक खेती अपनाने का भी आग्रह किया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी कुलदीप राज तथा तहसील कल्याण अधिकारी हीरा लाल चौहान ने अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अधिवक्ता विजय कुमार ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, भरण-पोषण अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम और अधिवक्ता नीलम जरयाल ने मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अधिवक्ता संजय मंडयाल, पंचायत निरीक्षक दिनेश, ग्राम पंचायत प्रधान रक्षा देवी, उप-प्रधान सुशील कुमार, पंचायत सचिव केहर सिंह तथा समस्त पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos