पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों और विधायकों से मांगा खातों का ब्यौरा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 12:08 PM (IST)

नई दिल्ली। कालेधन की मुहिम पर पीएम मोदी ने एक और कदम रखा है। दरअसल पीएम मोदी मिशन क्लीन के तहत एक नया फरमान जारी करते हुए बीजेपी के सभी सांसदों और विधायकों से उनके खातों की ब्यौरा मांगा है।

वैसे कांग्रेस का आरोप है कि ये महज लोगों का ध्यान भटकाने और महज दिखावे की एक कोशिश हैं। इसके अलावा आप नेता आशुतोष ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा है कि नोटबंदी से 6 महीने पहले तक का बीजेपी हर जिला स्तर के नेताओं से भी ब्यौरा मांगा जाना चाहिए। तभी हकीकत सामने आएगी।

आपको बता दें कि संसद भवन में हुई बैठक में पीएम मोदी का सांसदों-विधायकों को निर्देश दिया है कि वो 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक की खातों की जानकारी दें। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इस बाबत सभी के खातों का ब्यौरा जमा करने को कहा है। इसे 1 जनवरी तक जमा कराना होगा।



खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

उम्मीद के मुताबिक माना जा रहा है कि इस कदम से कांग्रेस समेत दूसरे दलों पर भी ऐसा ही करने का दबाव बनेगा ।

आटो चालक को बैंक ने एक दिन में बनाया अरबपति