142 दिव्यांगों को मौके पर दिए विकलांगता प्रमाण पत्र

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:35 AM (IST)

धर्मशाला । जिलाधीश सी पी वर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिला में दिव्यांगजनों की पहचान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अभी तक आयोजित 14 विकलांगता शिविरों में 1142 दिव्यांगों को मौके पर विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं। इन शिविरों में 2158 लोगों ने पंजीकरण करवाया तथा इन सभी का चिकित्सा परीक्षण किया गया एवं 1142 को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के अतिरिक्त 522 लोगों को आगामी परीक्षण के लिए जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा अस्पताल रैफर किया गया है। आज 29 नवम्बर को नागरिक अस्पताल फतेहपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सी पी वर्मा विशेष विकलांगता शिविरों के सुचारू संचालन को लेकर समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
जिलाधीश ने कहा कि इन शिविरों का आयोजन खण्ड स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में व्यक्तियों में विकलांगता का पता लगाने के लिए किया जा रहा है, ताकि पात्र दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सरकार की अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ प्रदान किया जा सके। बैठक में टांडा अस्पताल के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ भानू अवस्थी अतिरिक्त, निदेशक डॉ मधु चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस राणा तथा जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरियाल उपस्थित थे।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर