पुतिन व रूहानी के बीच तेल उत्पादन कटौती पर वार्ता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:22 AM (IST)

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके ईरानी समकक्ष हसन रूहानी ने आगामी पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक से पहले सोमवार को विश्व मुख्य तेल उत्पादकों के तेल उत्पादन में कटौती के प्रयासों को लेकर टेलीफोन पर चर्चा की। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने वैश्विक बाजार स्थिर करने के लिए ओपेक द्वारा तेल उत्पादन को सीमित करने के उपायों के मौलिक महत्व का रेखांकित किया है।

ओपेक सितंबर में तेल उत्पादन में कटौती के लिए एक प्रारंभिक समझौते तक पहुंच गया था और जिसके तहत 30 नवंबर को आस्ट्रिया के वियना में बैठक का कार्यक्रम है।


खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा