एंटीबॉयोटिक्स दवाओं के लिए डॉक्टर की पर्ची जरूरी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली। एंटीबॉयोटिक और अन्य ज्यादा पावर वाली दवाईयां बिना डॉक्टरी पर्चे के नहीं बेची जा सकेंगी। दरअसल आम तौर पर बुखार, सिरदर्द,बदन दर्द के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आम दवाओं को अब एक विशेष ओवर द काउंटर लिस्ट ओटीसी यानि में शामिल किया जाएगा।

इससे पहले भी ऐसी कुछ दवाएं सिर्फ डॉक्टरी सलाह पर बेचे जाने के लिए निर्धारित की गई थीं,लेकिन ज्यादातर दवाएं दुकानदार बिना डॉक्टरी पर्चे के बेच सकते थे।

जल्द सरकार जो विशेष सूची तैयार करने जा रही है, उसके मुताबिक ज्यादा रिस्क वाली एंटीबॉयोटिक दवाओं को बिना पर्चे के नहीं बेचा जा सकेगा।



खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos

योजना के मुताबिक सभी कंपनियों को दवाई के पैकेट पर ही लिखना होगा कि दवा ओटीसी ब्रिकी के लिए है या नहीं।अभी तक जो ओटीसी बिक्री होती है उसे लेकर कोई कानून नहीं है।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें