Initiative: म्यूजियम के लिए 60 लोगों ने दान की करोड़ों की पुरानी वस्तुएं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:14 AM (IST)

सोनीपत। कोट मौहल्ले में ब्रिटिशकालीन तहसील के जीर्णोद्धार एवं स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम के रूप में विकसित किये जा रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए सोसायटी फोर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाऊन के वरिष्ठ उपप्रधान एवं अतिरिक्त उपायुक्त शिवप्रसाद शर्मा ने कहा कि यहां प्राचीन गौरव पुर्नजीवित हो उठा है। उन्होंने कहा कि यह सोनीपत के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके अंंतर्गत एक हिस्से का कार्य पूर्ण हो चुका है। मंगलवार को एडीसी ने तहसील का दौरा किया। सोसायटी फोर द डेवलपमेंट एंड ब्यूटिफिकेशन ऑफ द सोनीपत टाऊन के प्रधान एवं उपायुक्त के. मकरंद पांडुरंग के नेतृत्व में ब्रिटिश कालीन तहसील को स्वर्णप्रस्थ म्यूजियम सोनीपत के रूप में विकसित किया जा रहा है। म्यूजियम में अति प्राचीनतम वस्तुओं को दर्शाया जाएगा।


खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा