नीदरलैंड्स,बेल्जियम में सीमा समझौता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 11:13 AM (IST)

दे हेग। बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने म्यूस नदी की सीमा से सटी भूमि की अदला-बदली संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। नीदरलैंड के विदेश मामलों के मंत्री बर्ट कोनडर्स और बेल्जियम के विदेश मंत्री डिडियर रेंडर्स ने दोनों देशों के शाही जोड़ों की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

कोंडर्स के मुताबिक, यह अद्भुत सीमा समझौता बेल्जियम के लोगों के साथ हमारे सहयोग का उदाहरण है। हमने आज दिखा दिया है कि नीदरलैंड्स और बेल्जियम अच्छे पड़ोसी हैं और शांतिपूर्ण तरीके से सीमाओं के मुद्दे को सुलझा सकते हैं।

रेंडर्स के मुताबिक, सीमा संधि बेल्जियम और नीदरलैंड्स के बेहतरीन संबंधों को दर्शाता है। दोनों देशों के बीच पिछले 175 वर्षो में यह दूसरा सीमा निपटारा समझौता है।



खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

दोनों देशों के बीच मौजूदा सीमा की स्थापना 1843 में हुई थी। दोनों देशों के मंत्रालयों की इस भूमि की अदला-बदली में जल बोर्ड, भूमि पंजीकरण एजेंसिायं और तीन नगरपालिकाएं भी शामिल हैं। यदि दोनों देशों की संसदें अगले वर्ष इस संधि को स्वीकार करती हैं तो यह सीमा सुधार एक जनवरी 2018 से प्रभावी हो जाएगा।

माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर