नोटबन्दी पर आवश्यकता पड़ेगी तो राज्यसभा से इस्तीफा दे दूंगा- अमर सिंह

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 10:54 AM (IST)


लखनऊ। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी को चौकाते हुए ज़ोरदार बयान दिया है। अमर सिंह ने नोटबन्दी पर कहा है कि "मैं नोटबन्दी का समर्थन करता हूँ,"। कुछ दिन पहले ही अमर सिंह ने कहा था कि अपना पैसा ही बैंक से लेने के लिए भिखारी की तरह लाइन लगाना पड़ रहा है।अमर सिंह सपा को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर पार्टी का व्हिप जारी होगा तो मैं राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा। अमर सिंह ने कहा है कि अब वो अपमान नहीं सह सकते। उनके सहनशीलता की सीमा पार हो गई है।

अमर सिंह ने पीएम मोदी की नोटबन्दी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की नोटबन्दी काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने का उनका एक साहसिक प्रयोग है और उन्हें गर्व है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

इस नोटबंदी के फैसले से अमीर और गरीब के बीच की दूरियां खत्म हो गई अब लोग अपनी सम्पति की घोषणा करके समय पर कर अदा करेंगे। इससे कर की चोरी पर लगाम लगेगा।अमर सिंह ने आजम खान को ललकारते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब वो ईंट का जवाब पत्थर से देंगें। अमर सिंह ने कहा कि रामपुर के एक मंत्री (आजम खान) के इशारे पर उनके खिलाफ आजमगढ़ में मंत्री दुर्गा प्रसाद ने उनके खिलाफ केश दर्ज करवाया था। अमर सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ सारा खेल आजम खान खेल रहे हैं। वहीं सीएम अखिलेश के नाम पर उन्होंने कहा कि वो कई महीनों से उनसे बात नही किये हैं, और उनके बारे में कुछ नही बोलेंगे।
माघ मेले में युद्ध जैसी तैयारी,पहले कभी ऐसा देखा है क्या, पढ़िए पूरी ख़बर