US:विवि में चाकू से हमला,तार पाक से जुड़े

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 10:43 AM (IST)

न्यूयार्क। अमेरिका के एक विश्वविद्यालय परिसर में कार और चाकू से हमला करने वाले हमलावर के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं। हमलावर ने विश्वविद्यालय के परिसर में पहली तो अपनी कार लोगों के ऊपर चढ़ा दी और बाद में कार से उतरकर लोगों को चाकूओं से गोदने लगा। हालांकि, पुलिस ने जल्द ही हमलावर को मार गिराया।

यह हमला कोलबंस में ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में अब्दुल रजाक अली अर्तान ने किया। अर्तान ने अमेरिका आने से पहले सोमालिया और उससे पहले पाकिस्तान में सात साल गुजारे थे।

इस हमले से रिपबिल्कन पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उनेक चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमान प्रवासियों के बयान की याद दिलाता है।

अमेरिका के ओहायो के विश्वविद्यालय में कार से रौंदने और चाकू से गोदने की घटना में 11 लोग घायल हो गए जबकि पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है। पुलिस का कहना है कि एक संदिग्ध ने सोमवार दोपहर ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में लोगों के एक समूह पर चढ़ा दी।

इसके तुरंत बाद हमलावर कार से निकाल और चाकू से वहां खड़े लोगों पर हमला करता चला गया। एनबीसी न्यूज के मुताबिक, शुरुआत में इस घटना को गोलीबारी की घटना बताया गया लेकिन संदिग्ध ने किसी को भी गोली नहीं मारी।

संदिग्ध के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन पुलिस का कहना है कि वह सोमालिया का एक शरणार्थी, ओहायो के एक स्कूल का 18 वर्षीय छात्र था जो अमेरिका में कानूनी रूप से रह रहा था।



साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, कार लोगों के समूह के ऊपर चढ गई। यूनिवर्सिटी कैंपस को इश घटना के बाद 90 मिनट के लिए लॉकडाउन कर दिया गया।

अधिकारियों का कहना है कि हमलावर के उद्देश्य का अभी पता नहीं चला है। पुलिस प्रमुख क्रेग स्टोन ने कहा, यह जानबूझकर किया गया था। घटनास्थल पर एक पुलिसकर्मी मौजूद था और उसी ने हमलावर को मार गिराया।

खास ख़बर Exclusive: सदियों पुरानी सोहराय को बचाने का बीड़ा उठाया महिलाओं ने See photos