Notbandi: काला धन लेकर उड़े विमान की जांच की आई याद

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016, 10:26 AM (IST)

हिसार। शहर से नकदी के साथ उड़े चार्टड विमान की घटना के पश्चात जहां प्रदेशभर में हर विमान के उड़ान से पूर्व विशेष चैकिंग के आदेश जारी हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने पिछले दिनों हिसार शहर से उड़े चार्टड प्लेन के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा ने इस मामले की जांच डीएसपी भगवान दास को सौंपी है। इस मामले की जांच और भविष्य में गंभीरता से जांच के लिए हिसार एविएशन पर तैनात कैप्टन शैलेन्द्र हुड्डा ने एसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच में हर तरह का सहयोग देने की बात कही है। गौरतलब है कि 22 नवंबर को हिसार से एक चार्टर्ड विमान नकदी से भरे बैग के साथ नागालैंड के दीमापुर हवाई अड्डे पर उतरा था। इस मामले की जानकारी आईबी को मिली थी, जिसके बाद विमान की जांच की गई तो सारे मामला सामने आया।



खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा